(ग्रेटर नोएडा) मथुरा के शेरगढ़ के पैंगांव ने एक व्यक्ति ने भरी पंचायत में अपने पिता के हत्यारोपी पहलवान अमोल की गोला मारकर हत्या कर दी। हैरानी की बात है कि इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब पंचायत में सैकड़ों की तादाद में लोग जमा थे। हत्या के बाद लोग आक्रोशित हो गए और नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस की सख्ती के बाद जाम को खोल दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्डर करने वाले कृष्णा को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुरानी रंजिश को खत्म करने के लिए बुलाई थी पंचायत
दरअसल दो घरों के बीच चल रही रंजिश को खत्म करने के लिए समाज के लोगों ने एक पंचायत बिठाई थी। दो साल पहले कृष्णा के पिता प्रधान रामवीर की तीन शूटरों ने कोकिलावन में हत्या कर दी गई। इस मामले में अमोल पहलवान को पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया था। कुछ दिन पहले अमोल जमानत पर जेल से बाहर आया था।
बदले की आग में जल रहा था कृष्णा
अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए कृष्णा बेताब था। यह मौका उसे मिला तब मिला जब गांव के लोगों दोनों पक्षों में सुलह कराने के लिए पंचायत बुलाई। इस पंचायत में प्रधान रामवीर का हत्यारोपी अमोल पहलवान भी पहुंचा था। इस दौरान किसी बात को लेकर कृष्णा और अमोल पहलवान में बहस शुरू हो गई। गरमा-गरमी इतनी बढ़ गई कि कृष्णा ने अमोल पहलवान को गोली मार दी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अमोल की हत्या के आरोप में कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है।