(ग्रेटर नोएडा) उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर सोमवार सुबह बहराइच में कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की। इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल शोरूम और अस्पताल को आग के हवाले कर दिया जिससे कई वाहन जलकर खाक हो गए और काफी मात्रा में दवाई भी जलकर नष्ट हो गई।
सड़कों पर उतरे लोग
लोग सड़कों पर लाठी डंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं दूसरी तरफ बावल में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परजरों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है
घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए महाराजगंज और महसी इलाके के सभी प्राइवेट स्कूलों ने छुट्टी का ऐलान कर दिया है
बता दें कि बहराइच के महसी तहसील के महाराजगंज कस्बे में प्रतिमा विसर्जन के दौरान गाने को लेकर एक दूसरे समुदाय ने विरोध किया।
इसी के साथ प्रतिमा के साथ चल रहे लोगों पर घरों की छतों से पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उपद्रव के बीच दूसरे समुदाय के लोग रामगोपाल मिश्रा को उठाकर अपने घर में खीच लिया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। उपद्रव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरे कस्बे को सील कर दिया है। बहराइच की सांप्रदायिक हिंसा में देर रात मुख्य आरोपी सलमान समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है सूत्रों की मानें तो अब तक पुलिस ने 20 से 25 लोगों को हिरासत में ले लिया है।