(ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी ग्रुप आफ कॉलेज ने एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से समाज सेवा एवं जागरूकता के उद्देश्य से एक विशेष दान दान शिविर और नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक रैली निकाली. इस कार्यक्रम में एनसीसी की सीटीओ तनु शर्मा के नेतृत्व में 40 से अधिक कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज से हुई, जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने नारे लगाते हुए लोगों को नशामुक्ति एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। यह रैली 31 यूपी गर्ल्स बटालियन की यूनिट तक पहुंची और फिर कासना के स्लम क्षेत्र में पहुंचकर एनसीसी कैडेट्स ने जरूरतमंद बच्चों और लोगों को विभिन्न आवश्यक सामग्री जैसे डिटॉल साबुन,बच्चों के लिए किताबें, कॉपियां और पेंसिल, फ्रूटी, समोसा, चॉकलेट, फल, कुरकुरे और बिस्कुट वितरित किए। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता और नशा मुक्ति के प्रति लोगों को भी जागरूक किया।