छतरपुर में एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत
मरने वालों में एक बच्ची भी शामिल
(ग्रेटर नोएडा) मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। मरने वालों में एक बच्ची भी शामिल है जिसकी उम्र डेढ़ साल है। जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं। भीषण हादसा नेशनल हाईवे 39 पर हुआ।
बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए आएः
जानकारी के मुताबिक सभी लोग यूपी के फर्रूखाबाद से बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए निकले थे। इन लोगों ने बागेश्वरधाम जाने के लिए छतरपुर के रेलवे स्टेशन से एक ऑटो किराए पर लिया। सुबह के करीब पांच बजे इनका ऑटो नेशनल हाईवे 39 पर आगे चल रहे ट्रक से पिछे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया।
हादसे का अभी कारण स्पस्ट नहीः पुलिस
सिविल लाइन के थाना प्रभारी बाल्मिक चौबने की तरफ से बनाया गया है कि सभी लोग छतरपुर रेलवे स्टेशन बाबा बागेश्वर धाम के लिए निकले थे। इस बात की आशंका है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ।