(ग्रेटर नोएडा) भारत शिक्षा एक्सपो 2024 का पहला संस्करण छात्रों, शिक्षकों और उद्योग के अग्रणी व्यक्तित्वों की उत्साही भागीदारी और अपार प्रतिक्रिया के साथ संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ. इंद्रेश कुमार ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा, “जिस शिक्षा में संस्कार नहीं, वह व्यक्ति को गुनहगार बना सकती है, इसलिए शिक्षा में मूल्यों का होना अनिवार्य है। हमें ऐसे लोग तैयार करने चाहिए जो केवल सम्मान प्राप्त नहीं करते बल्कि पूजनीय बनते हैं।
इस मौके पर भारत शिक्षा एक्सपो के अध्यक्ष डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी, इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, आईआईएलएम यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर मेजर जनरल बी.डी. वाधवा, शारदा यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर वाई.के. गुप्ता; गलगोटिया यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अवदेश कुमार और जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन की डीन डॉ. दीपा गुप्ता सहित अनेक प्रख्यात शिक्षाविदों, उद्योग विशेषज्ञों और अनेक युवाओं की उपस्थिति रही।