(ग्रेटर नोएडा) मोटिवेशनल स्पीकर व यूपीएससी वाले प्रसिद्ध टीचर अवध ओझा ने सोमवार दोपहर करीब 12 बजे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में (आप पार्टी) का दामन थाम लिया। इस मौके पर अवध ओझा ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी कहते थे कि दो क्षेत्र में दिमागों को आगे बढ़ना चाहिए शिक्षा और राजनीति में आना चाहिए। दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने अवध ओझा के राजनीति में आने पर कहा कि अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में इस देश का जाना माना नाम है जिन्होंने लाखों करोड़ों युवाओं को बच्चों को शिक्षा दी रोजगार के लिए तैयार किया प्रेरणा दी। उनके आने से देश में शिक्षा मजबूत होगी क्योंकि आम आदमी पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम कर रही है।जो भी अच्छे लोग हैं जो काम कर रहे हैं उनको राजनीति में लाया जाए ताकि राजनीति में आकर वह अपना और ज्यादा योगदान दे सकें