(ग्रेटर नोएडा) रविवार को भारतीय जनता पार्टी गौतम बुद्ध नगर ने सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा, दादरी नगर, दादरी देहात, बिसरख, जारचा, बादलपुर, कासना दनकौर, ज़ेवर, रबूपुरा, मंडलों के 1040 बूथों के मंदिरों पर महंत, आचार्यों, शास्त्री, व गुरु जनों को गुरु पूर्णिमा के पर्व पर अंग वस्त्र फूल मालाओं के द्वारा स्वागत किया। यह कार्य पार्टी के जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर गजेंद्र मावी ने कहा कि जीवन में सबसे पहले गुरुओं का स्थान होता है हमारे जीवन में बचपन में माता पिता भी गुरु होते है उसके बाद हमारे शिक्षक जो हमें शिक्षित बनाते है, सभी धर्म गुरुओं से आध्यात्मिक मार्ग का मार्गदर्शन मिलता है। इस अवसर पर मुख्यरूप से ज़िला महामंत्री योगेश चौधरी, धर्मेन्द्र कोरी, मनोज गर्ग, दीपक भारद्वाज, दादरी ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र भाटी, सेवानन्द शर्मा, सुनील भाटी, पवन रावल, पवन नागर, सतेंद्र नागर, राहुल पंडित, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, ज़िला मंत्री गुरुदेव भाटी, सत्यपाल शर्मा, अमित पंडित, अतुल गुर्जर, मंडलाध्यक्ष महेश शर्मा, राजीव सिंघल, मनोज भाटी, संजय भाटी, दिनेश भाटी, विचित्र तोमर, मुकेश चौहान, महेन्द्र नागर, हरिदत्त शर्मा, सुनील रावत, उदयवीर चौधरी, सहित बीजेपी के अनेक कार्याकर्ताओं ने गुरु पूर्णिमा पर गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।
Trending
- आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के जिला ताईक्कांडो संघ दे रहा है निशुल्क ट्रेनिंग
- डॉ. मयंक अग्रवाल को मिला साइबर एजुकेशन एंटरप्रेन्योर अवार्ड
- आईआईएमटी कॉलेज समूह ने चलाया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान
- अस्तौली गांव के चार किसानों के साथ ग्रेनो प्राधिकरण ने किया सौतेला व्यवहार
- बजट से एम एस एम ई वर्ग के उद्यमियों को काफी अपेक्षाएः सुरेंद्र सिंह नाहटा
- मेरठ एसटीएफ को बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी बदमाश सहित चार साथी मुठभेड़ में ढेर
- जिले के खिलाड़ी वेदांत शर्मा ने नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
- नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले के सभी खिलाड़ियों ने जीते पदक