(ग्रेटर नोएडा) पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत कड़े तेवर दिखाते हुए पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है। जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का चैनल भी शामिल है। इन चैनलों पर आरोप है कि पहलगाम हमले के बाद भारत के खिलाफ भड़काऊ और संवेदनशील सांप्रदायिक विडियो प्रसारित किए हैं। जिन चैनल के खिलाफ के खिलाफ भारत सरकार ने एक्शन लिया है उनके करीब 63 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
बीबीसी चैनल को भी लिया आड़े हाथ
इसी के साथ ही केंद्र सरकार ने पहलगाम में बीबीसी चैनल द्वारा की गई रिपोर्टिंग को लेकर भी आपत्ति दर्ज की है। भारत सरकार की तरफ से बीबीसी इंडिया के प्रमुख जैकी मार्टिक को पत्र लिखा है कि पहलगाम हत्या कांड की रिपोर्टिंग घटना की गंभीरता और आतंकवाद की जो वास्तविकता है उसको लेकर बीबीसी कमतर दिखाती है। बता दें कि बीबीसी ने आतंकवाद की जगह उग्रवादी शब्द का रिपोर्टिंग के दौरान उपयोग किया था।