जमानत के लिए कई शर्ते
(ग्रेटर नोएडा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार सुबह सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आज दो याचिकाओं पर फैसला सुनाया जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के कार्य को सही माना जिसमें सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की थी। साथ ही दूसरी याचिका पर कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी सुप्रीम कोर्ट ने यह जमानत 10 लख रुपए और दो जमानत राशियों पर जमानत दी है। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी अवैध नहीं थी अब माना जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आज ही जेल से बाहर आ सकते हैं। उच्चतम न्यायालय यह जमानत सीएम केजरीवाल को सशर्त दी है।
जमानत के लिए कई शर्तेः
किसी भी सरकारी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते
सीएम कार्यालय और सचिवालय नहीं जा पाएंगे
अपने ट्रायल को लेकर कोई भी सार्वजनिक टिप्पणी या बयान बाजी नहीं करेंगे
गवाह से किसी भी प्रकार का संपर्क निषेध होगा और न ही कोई बातचीत शराब घोटाले के जुड़ी किसी भी आधिकारिक फाइल तक पहुंच नहीं रखेंगे
साथ ही जरूरत पड़ने पर जांच में सहयोग करेंगे और ट्रायल कोर्ट में पेश होंगे