लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 15 करोड़ लोगों को दिवाली का उपहार दिया है। इसको लेकर सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि प्रधानमंत्री अन्न योजना का लाभ मार्च तक देंगे। जिसमें अंत्योदय परिवार को 35 किलो खाद्यान्न के साथ-साथ दाल, खाद्य तेल, एक किलो नमक, एक किलो चीनी उपलब्ध कराएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पात्र गृहस्थी परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी परिवार में 7 सदस्य हैं तो 35 किलो खाद्यान्न उस परिवार को मिलेगा। उसमें चावल, गेहूं, एक किलो नमक, तेल, दाल उपलब्ध कराएंगे। यह दिसंबर से जारी हो जाएगा। इसके साथ ही सीएम ने राज्यों के सभी सासंदों से एक अपील भी की है।
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसदों से अपील करते हुए कहा कि सांसद से लेकर ग्राम पंचायत सदस्य तक हर स्तर के जनप्रतिनिधि और अधिकारी गरीबों संग दिवाली की खुशियां साझा करें। कम से कम एक गरीब परिवार के पास मिठाई,दीय आदि लेकर जरूर जाएं और उन्हें भी दिवाली के उत्सव में शामिल करें।
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के बाद वह एक अंत्योदय परिवार में गए और मिठाई, दीये, फुलझड़ी आदि का उपहार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से खुशी कई गुना बढ़ जाएगी क्योंकि त्योहार का आनंद अकेले में मनाने से नहीं, बल्कि सामूहिकता में मनाने से है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बुधवार को हुए अयोध्या के दीपोत्सव की भव्यता व दिव्यता का उल्लेख करते हुए कहा कि एक दीपक सिर्फ प्रकाश का प्रतीक नहीं है। अपितु वह ज्ञान, सुख-समृद्धि, खुशहाली का भी प्रतीक है। यह खुशहाली हर व्यक्ति के जीवन में हो, इसी उद्देश्य से अयोध्या के दीपोत्सव में लाखों-लाख लोग जोड़े जाते हैं।