(ग्रेटर नोएडा) गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर के पास एक कार ने ट्रेलर ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसा बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे हुआ। इस हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस एक्सीडेंट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की मदद से मृतकों के शव कार से बाहर निकले। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि टक्कर लगने के बाद हाईवे पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
कार हुई चकनाचूर
पुलिस ने बताया कि कार में आठ लोग सवार थे। गैस कटर की मदद से बहुत मुश्किल से शवों को बाहर निकल गया। इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है एक्सीडेंट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कर की स्पीड बहुत ज्यादा थी ट्रक में पीछे से टक्कर मारने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग अहमदाबाद के रहने वाले थे