(ग्रेटर नोएडा) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भदरसा में हुए नाबालिग बच्ची के साथ रेप के मामले में योगी सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। इस मामले में मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोइन खान के घर पर बुलडोजर चला दिया गया है। इसी के साथ ही राजस्व विभाग की तरफ से उसकी जमीन की पैमाइश कराई जा रही है। साथ ही मोइन खान की बेकरी को सील कर खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने लाइसेंस भी रद्द कर दिया है।
इसी के साथ ही पीड़ित परिजनों की तरफ से मोइन खान के खिलाफ अस्पताल में जाकर धमकाने की धारा का भी मुकदमा दर्ज कराया है। रेप के मामले को लेकर पीड़ित परिवार राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सारे मामले की जानकारी दी। किस प्रकार से समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर के अध्यक्ष मोइन खान और उसकी बेकरी में काम करने वाले उसके नौकर राजू खान ने पापड़ के बहाने दो महीने तक बच्ची के साथ रेप किया था। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि राम की नगरी अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ समाजवादी पार्टी से भदरसा के नगर अध्यक्ष और उसके नौकर ने कई महीने तक गैंगरेप किया। लड़की के परिवार वालों को तक जानकारी हुई जब वह गर्भवती हो गई।
एसएसपी राजकरन नैयर का कहना है कि मोइन खान ने बच्ची के साथ तो किया ही साथ ही उसका आपत्ति जनक विडियो भी बना लिया। विडियो की आड में मोइन खान और उसका नौकर कई महीनों तक बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाते रहे। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है साथ ही दोनों पर पॉक्सो के तरह केस दर्ज किया है।