(ग्रेटर नोएडा) आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने जा रही आशिती पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिनके पिता ने आतंकवादी अफजल गुरु का मुकदमा लड़ा उनकी बेटी को दिल्ली का सीएम बनाया जा रहा है। यह दिल्ली के लिए दुखद दिन है। स्वाती ने आरोप लगाया कि आतिशी के माता-पिता ने संसद हमले के आरोपी अफजल गुरु को बचाने के लिए राष्ट्रपति तक को पत्र लिखा था। आतिशी एक डमी के रूप में दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर काम करेंगी।
दूसरी तरफ स्वाति मालीवाल के आरोप का जवाब देते हुए आप पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने कहा है कि स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सदस्य है अगर स्वाती में जरा भी शर्म है तो वह राज्यसभा से अपना इस्तीफा दे। उन्होंने आगे कहा कि स्वाती को अब भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांगना चाहिए।
बता दें कि स्वाति मालीवाल पिछले काफी समय से आम आदमी पार्टी को लेकर निशाना साधती रही हैं।