(ग्रेटर नोएडा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद अब देश की राजधानी नई दिल्ली को अब नया मुख्यमंत्री मिल गया है। अब आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी दिल्ली की सीएम की कुर्सी संभालेगी। पीएसी के बैठक में जो कि अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई उसमें आतिशी के नाम पर मोहर लगी। इस बैठक में सभी विधायक शामिल हुए।
सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा था आतिशी का नामः
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर पहले से चल रही चर्चाओं में सबसे आगे आतिशी ही चल रही थीं। आतिशी का संबंध पंजाबी परिवार से है। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली से की और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक किया।
शुरुआती दौर से ही संगठन के लिए काम कियाः
आतिशी के राजनीतिक सफर की बाद करें तो वह अन्ना आंदोलन के टाइम से ही संगठन( पार्टी ) के लिए काम कर रही हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि उन्होंने पार्टी की नीतियों के लेकर काफी काम किया है। वह पार्टी की प्रवक्ता भी रही। उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का स्तर उठाने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया के साथ सलाहकार के रूप में काम किया।