(ग्रेटर नोएडा) बॉलीवुड फिल्म स्टार सैफ अली खान पर एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया। हैरानी की बात यह है कि चोर ने चाकू से यह हमला सैफ अली खान के घर में किया।
इसके बाद सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार सैफ अली खान की हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस की तरफ से बताया गया है कि हमला रात को अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर किया गया। इस मामले में पुलिस में जान शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति रात के समय सैफ के घर में घुस गया। घर में घुसने के बाद चोर की बहस और हाथापाई सैफ अली खान की नौकरानी के साथ हो गई। उसे समय परिवार के सभी लोग घर पर ही मौजूद थे। मौके पर मौजूद अभिनेता सैफ अली खान ने शांत करने की कोशिश की तो इस समय चोर ने चाकू से सैफ अली खान पर हमला कर दिया। इस घटना में सैफ को करीब 6 चोटें आई हैं साथ ही घरेलू नौकरानी भी घायल है।