(ग्रेटर नोएडा) भारत इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो (IHE 2025) के 8वें संस्करण का आज ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में भव्य शुभारंभ हुआ। इस उद्घाटन समारोह में देश-विदेश से आए हॉस्पिटैलिटी उद्योग के अग्रणी विशेषज्ञों, नीति-निर्माताओं, प्रदर्शकों और पेशेवरों ने हिस्सा लिया। डॉ. राकेश कुमार, चेयरमैन, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड की दूरदर्शी सोच से प्रेरित इस शो का आयोजन 3 से 6 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है, जिसमें 1000 से अधिक अग्रणी ब्रांड्स और अनेकों उत्पाद श्रेणियां भाग ले रही हैं। IHE 2025 आज भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटैलिटी सोर्सिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। इस दौरान
इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि आईएचई 2025 भारत की हॉस्पिटैलिटी क्षमता वैश्विक मानचित्र पर केंद्र में आती है।
इस इस मौके पर रित्विक खरे (संस्थापक और सीईओ, एलिवास), अमरजीत एस आहूजा (संस्थापक सदस्य, PPFI), अनिल मल्होत्रा (संस्थापक निदेशक, HSMAI), श्री नितिन कुमार (अध्यक्ष, HOTREMAI), राजीव सचदेवा (अध्यक्ष, ARCHII), हेमंत सूद (संस्थापक और अध्यक्ष, IIID), राजेश चौधरी (संस्थापक निदेशक, FSCAI), वरुण खेरा (नोएडा चेप्टर हेड, NRAI), सीमा श्रीवास्तव (कार्यकारी निदेशक, इंडिया ITME सोसाइटी), एग्जीक्यूटिव शेफ एलेसेंड्रो (हयात रीजेंसी), और हरि डाडू (अध्यक्ष, IHE) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सुदीप सरकार, सीईओ, IEML ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए IHE के माध्यम से भारतीय हॉस्पिटैलिटी उद्योग को वैश्विक व्यापार से जोड़ने और उभरते ब्रांड्स को अंतरराष्ट्रीय मंच देने की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।