(ग्रेटर नोएडा) आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के द्वितीय दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच पर 25 मेधावियों को गोल्ड मेडल, प्रमाण-पत्र और उपाधियां प्रदान कीं। इस दौरान कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता और प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल भी मंच पर मौजूद रहे।
कुलाधिपति ने किया ऐलान
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षान्त समारोह में कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने माननीय राजनाथ सिंह के नाम पर एक नया मेडल दिए जाने का ऐलान किया। अगले दीक्षान्त समारोह से ये मेडल दिया जाएगा।
समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आईआईएमटी विश्व विद्यालय की परंपरा है कि शिक्षा, खेल, नवाचार के साथ सभी क्षेत्रों में विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाते हैं। खेलों में विशेष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 5 लाख रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
इसके साथ ही विश्व विद्यालय की ओर से कई प्रकार की स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती है। कोविड काल में अपने अभिभावकों को खोने वाले बच्चों के लिए आईआईएमटी समूह की ओर से नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलाधिपति ने खुद आगे बढ़ने के साथ साथ देश और समाज को भी आगे बढ़ाने में सहयोग करने का आह्वान किया।