(ग्रेटर नोएडा) दिल्ली-एनसीआर में ठंड लगातार बढ़ रही है। इस कारण कई स्थानों पर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटे जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में गर्म जैकेट, ऊनी कपड़े और कंबल बांटे गए। इस दौरान कॉलेज समूह के एमडी डॉ मयंक अग्रवाल ने कहा कि लोगों को ठंड से बचने के लिए प्राधिकरण की तरफ से शहर में आठ जगह रैन बसेरे बनाए गए है। लेकिन सक्षम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आएं। आईआईएमटी समूह समय-समय पर ऐसे कार्य करता रहता है। शीत लहर को देखते हुए आईआईएमटी परिवार की तरफ से गरीब और जरूरतमंद लोगों को हजारों गर्म कपड़े वितरित किए गए। गौरतलब है कि आईआईएमटी समय –समय पर इस प्रकार के कार्य करता रहता है। कोविड काल के दौरान भी कॉलेज समूह ने समाज के प्रति अपना दायित्व निभाया था। इस मौके पर चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर गुरविंदर सिंह, एडमिन डीजी ए.के गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।