(ग्रेटर नोएडा) देश की राजधानी में बढ़ते हुए प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार का मंथन जारी है। अब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है राजधानी से प्रदूषण हटाने के लिए कृत्रिम बारिश करने की जरूरत है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को इस मामले में दखल देना चाहिए। वहीं बढ़ते प्रदूषण को लेकर गोपाल राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है
केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
इसी के साथ ही दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को इस बारे में पत्र भेजा था कि सभी केंद्रीय एजेंसियां, दिल्ली सरकार, राज्यों और आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर प्रदूषण को कम करने के लिए योजनाएं बनाई जाए। लेकिन ढाई महीने बीतने के बाद भी इस मुद्दे को लेकर कोई बैठक नहीं बुलाई गई है। कृत्रिम बारिश करने को लेकर उन्होंने बताया कि जब हवा की गति धीमी और सर्दी बढ़ने से पर्यावरण में स्मॉग की चादर बनती है। इसको हटाने के लिए कृत्रिम बारिश कराई जाने की जरूरत है।