(ग्रेटर नोएडा) देश की अधिकतर राज्यों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जहां छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश ने अधिकतर इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है वहीं राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है मौसम विभाग की मानें तो अभी कम से कम तीन दिन बारिश रुकने के असर नहीं हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है
दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण अनेक स्थानों पर पानी भर गया है। बारिश के कारण ही लोगों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है।
कई राज्यों में होगी जमकर बारिश
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, और राजस्थान के अनेक जिलों में 15 सितंबर तक आसमान से जमकर पानी गिरेगा। वहीं मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की एडवाइजरी जारी की है। दूसरी तरफ असम, मेघालय, छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र के हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना है अगर मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उड़ीसा सहित इन राज्यों की बात करें तो इन राज्यों के अधिकतर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने बताया की उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश होगी। जिसमें हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, उधम सिंह नगर, जिले में भारी बारिश के साथ बिजली चमकेगी। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, टिहरी, चमोली, और उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है