यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की झूठी अफवाह
(ग्रेटर नोएडा) उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई। पिछली बार परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। जिसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कैंडिडेट की पूरी तलाशी लेने के बाद परीक्षा में बैठे दिया गया है। इसी बीच यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की झूठी अफवाह फैलाने के मामले में समाजावादी पार्टी के पूर्व मंत्री यासर शाह सहित 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर भर्ती बोर्ड ने हुसैनगंज थाने में कराई है।
भर्ती बोर्ड की तरफ से पुलिस को बताया गया है कि सोशल मीडिया के टेलीग्राम चैनल पर क्यूआर कोड के माध्यम से फर्जी प्रश्नप्रत्र के बदले अभियार्थियों से मोटी रकम मांगी जा रही थी। इस फर्जीवाड़े को लेकर सपा नेता यासर शाह, हरीश कुमार भगत, शोएब नबी सेफी, मनु कुमार श्रीवास्तव, सिद्धार्थ गुप्ता, कपिल जांगिड़, पर मामला दर्ज किया गया है।