आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं आग को काबू में करने के लिए 100 से अधिक फायर कर्मी काम पर लगे हुए हैं। आग इतनी भीषण है कि दो घंटे से भी ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू नहीं हो पाई है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी चीफ फायर अधिकारी एस के दुआ और डिविजनल फायर ऑफिसर ए के जायसवाल घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। आग को बुझाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। वहीं अभी तक किसी के हताहत होने सूचना नहीं है। आज सुबह( बुधवार) को जब फैक्ट्री में आग लगी उस समय फैक्ट्री में कोई भी मजदूर नहीं था।