जिले का नाम किया रोशन, पुमसे में दिखाया दम
(ग्रेटर नोएडा) नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गौतम बुद्ध नगर के उभरते ताइक्वांडो खिलाड़ी वेदांत शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया। वेदांत ने इस प्रतियोगिता में पुमसे कैटेगरी में हिस्सा लिया और बेहतरीन कौशल का परिचय दिया।
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के सहयोग से 21 से 23 नंबर तक बरेली के स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
11वीं ऑफिशल सीनियर एवं आठवीं कैडेट राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दौरान देशभर से आए 1600 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
इस बीच वेदांत ने अपनी फुर्ती, तकनीक और आत्मविश्वास के दम पर निर्णायकों को प्रभावित करते हुए लगातार मैच जीते और मेडल राउंड में जगह बनाई। सेमीफाइनल तक पहुंचकर उन्होंने दमदार मुकाबला किया और अंत में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया।
वेदांत के कोच समरेंद्र ठाकुर ने कहा कि वेदांत बेहद अनुशासित, मेहनती और लक्ष्य के प्रति समर्पित खिलाड़ी हैं। आने वाले समय में वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिर से सफलता हासिल करेगा।
वेदांत शर्मा के माता-पिता ने भी उनके प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लगातार अभ्यास, अनुशासन और मेहनत का परिणाम है। परिवार ने वेदांत को आगे और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।
