(ग्रेटर नोएडा) आईआईएमटी कॉलेज की छवि खराब करने वाले आइसक्रीम विक्रेता को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने कॉलेज के पैकेज और जॉब के बारे में जो भ्रामक बातें फैलाई उसके लिए उसने मांफी मांगी है। बता दें कि एक दिन पहले नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज के नाम पर सोशल मीडिया पर एक फेक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दावा किया गया था कि कॉलेज ने 1.8 करोड़ रुपये का पैकेज एक आइसक्रीम बेचने वाले युवक को दिया है। जांच में यह दावा पूरी तरह झूठा निकला। कॉलेज की शिकायत पर पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी है।
वायरल वीडियो में एक युवक जगत फार्म में लगे कॉलेज के पोस्टर की ओर इशारा करते हुए कहता दिख रहा था कि, “आईआईएमटी कॉलेज ने 1.8 करोड़ रुपये का पैकेज एक आइसक्रीम वाले को दे दिया है, यह तो फ्रॉड है।” वीडियो में आइसक्रीम बेचने वाले की शक्ल पोस्टर में दिख रहे छात्र से काफी मिलती-जुलती पाई गई।
कॉलेज प्रवक्ता राज तिलक शर्मा ने बताया कि, “आईआईएमटी कॉलेज ने कभी भी इस तरह की भ्रामक जानकारी नहीं दी। यह वीडियो हमारे कॉलेज और छात्रों की छवि खराब करने की साजिश है। वीडियो में दिखाई दे रहा युवक हमारे छात्र का हमशक्ल है, जिसकी आड़ में यह फेक वीडियो बनाया गया। पुलिस ने फर्जी वीडियो बनाने वाले आइसक्रीम वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपनी गलती मान ली है कि यह वीडियो किसी ने उसे पैसे का लालच देकर बनवाया था।।”
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसे किसी अन्य व्यक्ति ने पैसे का लालच देकर यह वीडियो बनवाया था। फिलहाल वीडियो बनाने वाले मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है।