(ग्रेटर नोएडा) भारत का पहला एकीकृत वेलनेस महोत्सव वेलफेस्ट इंडिया 2025, जो इंडिया एक्सपोज़ीशन मार्ट लिमिटेड (IEML) द्वारा आयोजित किया गया था जो कि अत्यंत सफलता के साथ संपन्न हुआ। चार दिवसीय इस वेलनेस संगम में 10,000 से अधिक आगंतुकों ने भाग लिया, जिससे पारंपरिक चिकित्सा, समग्र जीवनशैली और वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल में नवाचार को लेकर संवाद, सहयोग और संकल्पों को नई गति मिली।
एक ही मंच पर दो प्रभावशाली एक्सपोः आयुर्योग एक्सपो का 7वां संस्करण और एल्डरकेयर इंडिया एक्सपो का पहला संस्करण का सफल आयोजन वेलफेस्ट इंडिया 2025 को परंपरा, नवाचार और देखभाल का जीवंत संगम बना गया।
समापन सत्र में राज्य मंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय रामदास अठावले ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने वेलफेस्ट को “समग्र स्वास्थ्य और समावेशी देखभाल की दिशा में एक सशक्त राष्ट्रीय आंदोलन” बताया और गरिमापूर्ण वृद्धावस्था, निवारक स्वास्थ्य देखभाल, और सामुदायिक वेलनेस के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस दौरान
इंडिया एक्सपोज़ीशन मार्ट लिमिटेड के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि वेलफेस्ट इंडिया 2026 में तीन नए एक्सपो जोड़े जाएंगे, जो इसे अब तक का सबसे व्यापक वेलनेस संगम बना देंगे।