(ग्रेटर नोएडा) यूपी के मेरठ में एक और पत्नी ने अपने पति कोरास्ते से हटाने के लिए उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के लिएपत्नी के आशिक ने उसकी मदद की। उसके बाद हत्या को हादसा दिखाने के लिए दोनों ने मृतक की लाश के नीचे एक वाइपर सांप को छोड़ दिया।
इस दौरान सांप ने दबने के दौरान युवक को करीब 10 बार डंसा। साजिश के तहत दोनों ने सांप के डसने का विडियो भी बनाया। मामला बहसूमा थाना के अकबरपुर सादात गांव का है। अमित कश्यपउर्फ मिक्की मजदूरी का काम करता था। इसी के साथ उसका दोस्त अमरदीप भी काम करता था। एक साल से अमरदीप का अमित के घर आना-जाना था। इसी दौरान अमित की पत्नी रविता के अमरदीप के साथ अवैध संबंध बन गए।
अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों की उसकी हत्या का षडयंत्र रचा। और एक सपेरे से एक हजार रुपये में एक सांप खरीदा। घटना के दिन दोनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और सांप को उसकी खाट पर छोड़ दिया। पुलिस ने जब युवक का पोस्टमार्टम तो गला दबाने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने अमित की पत्नी रविता से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा सच बता दिया।