(ग्रेटर नोएडा) मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण मामले में बिजनौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस केस के मुख्य आरोपी लवी पाल को पुलिस ने एनकाउंटर के बात दबोच लिया है।
25 हजार के इनामी लवी पाल की गोली उसके पैर में लगी जिससे की वह घायल हो गया। अपहरणकर्ता के पास से पुलिस को 35 हजार रुपये नकद और 315 बोर का एक तमंचा भी बरामद किया है। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। बिजनौर पुलिस के अनुसार शहर के मंडावर रोड स्थित जैन फार्म के रास्ते में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें लवी पाल पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।