बुमराह बने टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज
(ग्रेटर नोएडा) भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट की सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में आठ विकेट अपने नाम की। इस सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। बुमराह के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।