(ग्रेटर नोएडा) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार सुबह यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई वहीं 19 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह गौरीखाल से एक बस रामनगर के लिए चली। बस 40 सीटर थी और हादसे के वक्त बस में 55 से ज्यादा यात्री खचाखच भरे हुए थे। अल्मोड़ा के कूपी के पास इस दौरान ड्राइवर ने बस से नियंत्रण को दिया देखते ही देखते बस गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है। साथ ही जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री ने तेजी से साथ राहत और बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है। सीएम ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि देने की भी घोषणा की है। वही घटना की जांच मजिस्ट्रेट से करने का आदेश दिया है। दूसरी तरफ इस हादसे पर पीएम मोदी सहित देश के अनेक नेताओं ने शोक जताया है।