(ग्रेटर नोएडा) शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में गए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान और चीन को निशाने पर लेते हुए कहा है कि आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकता है। जय शंकर ने जहां सीमापार से आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा वहीं चीन को सीपीईसी को लेकर आईना दिखा दिया है। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा है कि एससीओ में सहयोग आपसी सम्मान और संप्रभु समानता पर होना चाहिए।
दुनिया में दो बड़े संघर्ष
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि इस समय दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। जिसका असर पूरे विश्व पर पड़ रहा है। पहले कोरोना ने विकासशील देशों को बुरी तरह से प्रभावित किया। इसी के साथ ही उन्होंने आपसी विश्वास, दोस्ती और एक अच्छे पड़ोसी बनने पर जोर दिया। जब एस जयशंकर अपना भाषण दे रहे थे उस समय पाकिस्तान के टीवी पर समिट का लाइव बंद कर दिया गया। बता दें कि पिछले 1 दशक के बाद भारत के किसी विदेश मंत्री की पाकिस्तान यात्रा है।