जमानत पर शरद पवार ने भी दिया बयान
(ग्रेटर नोएडा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से शराब घोटाले में जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद कहा है कि झूठ और साजिशों के खिलाफ लड़ाई में आज पुनः सत्य की जीत हुई है। यह बात मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखीं। उन्होंने लिखा है कि……
झूँठ और साज़िशों के ख़िलाफ़ लड़ाई में आज पुनः सत्य की जीत हुई है। एक बार पुनः नमन करता हूँ बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुकाबले मजबूत कर दिया था।
जमानत पर शरद पवार ने भी दिया बयान
इसी के साथ ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी सीएम केजरीवाल की जमानत पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल की जमानत से यह साफ हो गया है कि लोकतंत्र की नींव अभी मजबूत है।